India, where mothers live more for their children and their family than herself. Ahoi Asthami is the festival celebrate by mopthers for their Children. Check out here the Puja Vidhi as per your Zodiac Sign for the well being of their children. Watch the video to know more.
अहोई अष्टमी एक ऐसा त्योहार है, जो उन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है, जिनकी संतान है. संतान के कल्याण की प्रार्थना के लिए महिलाएं ये त्योहार मनाती हैं.,,अहोई अष्टमी व्रत की महिमा का जितना वर्णन किया जाय कम है. इस एक व्रत से आप अपनी संतान की शिक्षा, करियर, कारोबार और उसके पारिवारिक जीवन की बाधाएं भी दूर कर सकते हैं. इस बार 31 अक्टूबर को चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में होंगे और अपनी ही राशि कर्क में गोचर कर रहे होंगे, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर माताएं इस शुभ योग में राशि के अनुसार उपाय करेंगी तो संतान के जीवन में हमेशा सुख-शांति बनी रहेगी| तो आइये जाने किस राशि की मां को अपनी संतान के लिए किस तरह के उपाय करने चाहिए|